एम्स भोपाल द्वारा बेजौर में समग्र स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित

भोपाल: 09 जुलाई 2025
एम्स भोपाल अपने कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में जनस्वास्थ्य की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में संस्थान के आयुष, शरीर क्रिया विज्ञान (फिजियोलॉजी) एवं सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा (सीएफएम) विभागों की टीमों द्वारा भोपाल के बेजौर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में एक समग्र स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय विशेषकर बच्चों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निवारक और एकीकृत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। शिविर का संचालन डॉ. वरुण मल्होत्रा (अतिरिक्त प्रोफेसर, शरीर क्रिया विज्ञान), डॉ. ए. ऐश्वर्या (चिकित्सा अधिकारी-सिद्धा), एवं डॉ. मनविंदर (सीनियर रेज़िडेंट, सामुदायिक चिकित्सा) ने अपनी-अपनी टीमों के साथ मिलकर किया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य शिक्षा, व्यक्तिगत परामर्श एवं व्यवहार आधारित जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी के बच्चों और शिक्षिकाओं को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करते हुए आयुष आधारित जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया। बच्चों को जंक फूड से बचने और मूंगफली लड्डू, तिल लड्डू, हरी पत्तेदार सब्जियां तथा मौसमी फलों जैसे पोषक विकल्प अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। हाथ धोने की उचित विधि का प्रदर्शन किया गया और मानसून के दौरान जलजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी गई। मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, शरीर क्रिया विज्ञान विभाग द्वारा समूह ध्यान, प्राणायाम और गहरी साँस लेने के अभ्यास करवाए गए। साथ ही, प्रार्थना को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझाते हुए एकाग्रता और मन की शांति बढ़ाने पर बल दिया गया। सीएफएम विभाग की टीम ने शिविर में ऐलोपैथिक परामर्श एवं आवश्यक औषधियों का वितरण कर एकीकृत चिकित्सा पद्धति को सशक्त किया। इस कार्यक्रम के महत्व पर कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “एम्स भोपाल का उद्देश्य केवल रोगों का उपचार करना नहीं, बल्कि जन समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर समग्र स्वास्थ्य की दिशा में अग्रसर करना है। आधुनिक चिकित्सा और पारंपरिक आयुष पद्धतियों के समन्वय से हम एक ऐसी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बढ़ावा देना चाहते हैं, जो सभी के लिए सुलभ और उपयोगी हो।”