एम्स भोपाल में डॉक्टर डे के अवसर पर नेत्रदान संकल्प के माध्यम से दिया गया सामाजिक जागरूकता का संदेश

भोपाल: 2 जुलाई 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में संस्थान निरंतर चिकित्सा सेवा, सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवता के मूल्यों को सशक्त रूप से आगे बढ़ा रहा है। इसी क्रम में, 1 जुलाई 2025 को डॉक्टर डे के विशेष अवसर पर एम्स भोपाल के नेत्रविज्ञान विभाग द्वारा एक प्रेरणादायक एवं सराहनीय पहल की गई। इस वर्ष डॉक्टर दिवस को नेत्रदान जैसे महत्त्वपूर्ण सामाजिक विषय से जोड़ते हुए एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के सभी चिकित्सकों ने व्यक्तिगत रूप से नेत्रदान संकल्प पत्र भर कर समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया। इस पहल का उद्देश्य समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना, जनमानस को प्रेरित करना और नेत्रहीनों के जीवन में आशा की नई किरण जगाना था। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका एवं नेत्रविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) भावना शर्मा ने कहा, “यह संकल्प मात्र एक कागजी वचन नहीं है, बल्कि यह नेत्रहीनों के जीवन में प्रकाश लाने का संकल्प है – एक ऐसी आशा, जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है।” उन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर नई और प्रभावशाली विधियों के माध्यम से संदेश प्रसारित किया गया, जिसे सभी ने पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ अपनाया।
कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “डॉक्टर केवल उपचारकर्ता नहीं होते, वे समाज के मार्गदर्शक भी होते हैं। डॉक्टर दिवस के अवसर पर हमारे चिकित्सकों द्वारा नेत्रदान का संकल्प लेना यह दर्शाता है कि हम न केवल जीवन बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बल्कि जीवन में प्रकाश लाने के लिए भी समर्पित हैं। यह पहल समाज को एक सकारात्मक दिशा देने वाली है।” यह आयोजन न केवल नेत्रदान के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि एकजुट होकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाया जाए तो बड़ा परिवर्तन संभव है। डॉक्टर डे पर किया गया यह संकल्प निस्संदेह समाज में संवेदनशीलता और जागरूकता का संदेश प्रसारित करेगा।