बाल कैंसर देखभाल को सशक्त करने हेतु एम्स भोपाल और कैनकिड्स का साझा प्रयास

भोपाल: 30 जुलाई 2025
कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में एम्स भोपाल शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार और रोगी-केंद्रित स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। इसी क्रम में, एम्स भोपाल ने कैंकिड्स-किडस्कैन संस्था के साथ सहयोग को और सशक्त किया है, जो भारत में बच्चों के कैंसर की समग्र देखभाल के लिए कार्यरत एक प्रमुख संस्था है। जनवरी 2022 से कैंकिड्स-किडस्कैन एम्स भोपाल में कैंसर से पीड़ित बच्चों को चिकित्सकीय सहायता, मनोवैज्ञानिक सहयोग, रहने की सुविधा, तथा सामाजिक कार्यकर्ता, मनोवैज्ञानिक और शिक्षक जैसे सहायक स्टाफ की उपलब्धता के माध्यम से सहयोग प्रदान कर रही है। एम्स भोपाल को यह गौरव प्राप्त है कि वह मध्यप्रदेश राज्य का प्रथम पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी सेंटर है, जिससे राज्य के अन्य सरकारी एवं निजी संस्थानों में भी इस दिशा में प्रगति हुई है। हाल ही में संस्था की सह-संस्थापक सुश्री सोनल शर्मा ने अपनी टीम के साथ एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों पक्षों ने कैंसर पीड़ित बच्चों की देखभाल को बेहतर बनाने हेतु आपसी सहयोग पर सहमति व्यक्त की। एम्स भोपाल इस दिशा में प्रशिक्षण और विशेषज्ञता उपलब्ध कराएगा, वहीं कैंकिड्स न केवल मरीजों की सहायता जारी रखेगा, बल्कि एम्स भोपाल में नई सुविधाओं की स्थापना में भी सहयोग करेगा। इस बैठक में चिकित्सा अधीक्षक, पीडियाट्रिक्स विभागाध्यक्ष तथा पीडियाट्रिक हीमेटोलॉजिस्ट ऑन्कोलॉजिस्ट भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा: “हर बच्चे को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा मिलनी चाहिए, विशेषकर तब जब वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा हो। एम्स भोपाल में हम करुणा और वैज्ञानिक उत्कृष्टता के साथ बाल कैंसर उपचार सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”