भोपालमध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

सिंगरौली से एयरलिफ्ट कर लाए गए गंभीर मरीज की हालत अब स्थिर

भोपाल: 26 जुलाई 2025

कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में एम्स भोपाल आपातकालीन चिकित्सा और गहन चिकित्सा सेवाओं में उत्कृष्टता की नई मिसालें स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में 23 जुलाई 2025 को ‘पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना’ के अंतर्गत सिंगरौली स्थित नेहरू शताब्दी चिकित्सालय से एक गंभीर मरीज को एयरलिफ्ट कर एम्स भोपाल लाया गया। संदीप सिंह नामक यह मरीज गंभीर सेप्सिस, सेप्टिक शॉक, मल्टी ऑर्गन डिसफंक्शन और दाहिने पैर में सेलुलाइटिस से पीड़ित था। सिंगरौली में स्थिति अत्यधिक गंभीर होने के कारण उसे उन्नत चिकित्सा सुविधाओं और जीवन रक्षक देखभाल की आवश्यकता थी। मरीज के एम्स भोपाल पहुंचते ही उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बिना समय गंवाए जीवन रक्षक उपचार आरंभ किया। एम्स भोपाल की गहन चिकित्सा इकाई में निरंतर निगरानी और विशेषज्ञ इलाज के फलस्वरूप मरीज की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। मरीज अब सेप्टिक शॉक से बाहर आ चुका है और उसकी स्थिति वर्तमान में स्थिर एवं संतोषजनक है। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “एम्स भोपाल न केवल मध्यप्रदेश, बल्कि देशभर के लोगों के लिए भरोसे का जीवनरक्षक केंद्र बनता जा रहा है। सिंगरौली जैसे दूरस्थ क्षेत्र से गंभीर स्थिति में आए मरीज को समय पर गहन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारे डॉक्टरों, नर्सिंग और तकनीकी स्टाफ की दक्षता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारा उद्देश्य हर मरीज को न केवल श्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं देना है, बल्कि उसे मानवीय संवेदना के साथ संपूर्ण देखभाल प्रदान करना भी है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!