क्राइमटॉप न्यूज़भोपालमध्य प्रदेशरेलवे
भोपाल-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस पर दो बार हुआ पथराव, कोच के शीशे टूटे, रोकी गई ट्रेन

भोपाल: 11 जून 2025
भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर बुधवार को दो स्थानों पर पथराव हुआ, जिससे ट्रेन के शीशे टूट गए। पहला पथराव दतिया के पास हुआ, जहां कुछ अज्ञात लोगों ने चलती ट्रेन पर पत्थर फेंके। इसके बाद, ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची तो वहां भी पथराव की घटना हुई।
ग्वालियर स्टेशन पर रुकी ट्रेन
शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या- 12001 के कोच C3 पर हमला हुआ। पथराव इतना जोरदार था कि कोच के शीशे टूट गए। घटना में यात्री बाल-बाल बच गए। घटना के बाद ग्वालियर स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया गया। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक पथराव करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। यात्रियों ने बताया कि पथराव के बाद वे काफी दहशत में थे।