जनसंपर्कभोपालमध्य प्रदेशराज्य

विकसित कृषि संकल्प अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करें ~ संभागायुक्त श्री सिंह

गौ-शालाओं में पानी और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करें

भोपाल: 06 जून 2025

मुख्य बिंदु

प्रगतिशील कृषकों को प्रदान करें नवीन तकनीकों की जानकारी

पीएमएफएम ई-योजना अंतर्गत उद्यमियों को प्रेरित करें

संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने ग्राम बरखेड़ी अब्दुल्ला,बालमपुर एवं सुखीसेवनिया का निरीक्षण किया

संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने शुक्रवार को ग्राम बरखेड़ी अब्दुल्ला, बालमपुर, सुखीसेवनिया का निरीक्षण कर विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी, संयुक्त आयुक्त श्री विनोद यादव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने ग्राम बरखेड़ी अब्दुल्ला में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत आयोजित वैज्ञानिक कृषक संवाद का निरीक्षण किया। संवाद में वैज्ञानिक श्री एम पी सिंह, डॉ फतेह सिंह , डॉ सुबीर चक्रवर्ती ने कृषकों को उन्नत तकनीक एवं उर्वरकों की जानकारी प्रदान की ।श्री सिंह ने सभी कृषकों को उन्नत खेती के जानकारी प्रदान कर नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग, हैप्पी सीडर,के उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

गौशालाओं में पानी और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करें

संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने ग्राम बरखेड़ी अब्दुल्ला में जीवदया गौशाला एवं निर्माणाधीन सुरभि गौशाला का निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए कि गौशाला में पर्याप्त पानी एवं बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करें। श्री सिंह ने जीवदया गौशाला के संचालक श्री रामदयाल नागर से गौशाला की क्षमता ,कार्यप्रणाली, कर्मचारी की उपस्थिति दर्ज करने की प्रणाली,पानी बिजली की उपलब्धता की चर्चा की ।श्री सिंह ने निर्माणाधीन सुरभि गौ~शाला का निरीक्षण कर समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।

संभागायुक्त श्री सिंह ने बरखेड़ी अब्दुल्ला में श्री दयोदय ऊर्जा एवं जैविक खाद प्राइवेट लिमिटेड बायो गैस प्लांट का निरक्षण किया एवं श्री अक्षय जैन द्वारा जैव कचरे से बायोगैस बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने ग्राम बालमपुर के कृषक श्री नारायण पिता सीताराम सिंह के जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वनाधिकार पट्टेधारियों के निर्माणाधीन खेत तालाब का निरीक्षण किया ।कृषक श्री नारायण पिता सीताराम सिंह द्वारा बताया गया कि खेत तालाब में 4 लाख लीटर पानी का संचय एवं वाटर रिचार्ज किया जाता है। श्री सिंह ने ग्राम बालमपुर में कृषक श्री बदर आलम के खेत का निरीक्षण किया एवं उनके द्वारा की जा रही प्रगतिशील गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक कृषकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने ग्राम सुखीसेवनिया में पी एम एफ एम ई योजना के अंतर्गत श्री सुनील जैन के नमन गोल्ड फ्लोर मिल का निरीक्षण किया। श्री जैन ने बताया कि योजना के लाभ के बाद छोटे से उद्योग से मिल बनाने का सहयोग प्राप्त हुआ है।श्री सिंह ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर सभी उद्यमियों को लाभ प्दारक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!