वर्षा पूर्व बाढ़ राहत की सभी तैयारी सुनिश्चित करें ~ कलेक्टर श्री सिंह
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

भोपाल, 30 जून 2025
कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वर्षा पूर्व सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण की जाएँ ताकि किसी भी प्रकार की आपात या अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
श्री सिंह ने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम अपने-अपने अनुभाग में स्थित शासकीय विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं जर्जर भवनों का गहन सर्वेक्षण कर सतत् निगरानी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर राहत दलों की पूर्व नियुक्ति की जाए तथा आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।
बैठक में एडीएम श्री अंकुर मेश्राम, समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने एपीसी बैठक में प्राप्त निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्य करें।श्री सिंह ने कहा कि सभी विभाग वृक्षारोपण अभियान के लिए पूर्ण तैयारी करें एवं निर्धारित लक्ष्यों की समय पर पूर्ति सुनिश्चित करें।