आरपीएफ की तत्परता से राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी का मामला सुलझा, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल: 28 जून 2025
रेल सुरक्षा बल भोपाल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस पर हुए पत्थरबाजी के मामले में आरपीएफ द्वारा सफलता प्राप्त की गई है।
दिनांक 20.06.2025 को राजधानी एक्सप्रेस के बी-4 कोच की बर्थ संख्या 41 की खिड़की पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर मारने से कांच टूट गया था। इस घटना पर आरपीएफ पोस्ट भोपाल में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 153 रेल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई थी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि जांच के दौरान आरपीएफ टीम ने निरंतर प्रयास करते हुए दिनांक 25.06.2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी निशांत नागेन्द्र (पुत्र जवाहरलाल, उम्र 34 वर्ष, निवासी बालाघाट) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने नशे की हालत में पत्थर मारने की घटना को स्वीकार किया। आरोपी को विधिसम्मत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
भोपाल मंडल रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और रेल संपत्ति की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और इस प्रकार की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई जारी रखेगा।