खेलभोपालमध्य प्रदेशमप्र पुलिसराज्य

विसबल दक्षिणी जोन क्रीड़ा प्रतियोगिता- 2025: झलकियां 

भोपाल: 18 जून 2025

विसबल दक्षिणी जोन क्रीड़ा प्रतियोगिता-2025 का आयोजन दिनांक 16/06/2025 से 19/06/2025 तक 7वीं वाहिनी विसबल भोपाल के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। आज दिनांक 18/06/2025 को जिम्‍नेजियम हॉल, लाल परेड ग्राउण्‍ड, टीटी नगर स्‍टेडियम, प्रकाश तरूण पुस्‍कर, भदभदा रोड,छोटा तालाब

जलक्रीडा केन्‍द्र, एवं पुलिस लाईन नेहरू नगर भोपाल में फुटबॉल, वॉलीबाल, बॉस्‍केटबॉल, हेण्‍डबॉल, खो-खो, वेट लिफ्टिंग (पुरूष/महिला), पॉवर लिफ्टिंग (पुरूष/महिला), आर्म रेसलिंग (पुरूष/महिला),बैडमिन्‍टन(पुरूष/महिला),जिम्‍नास्टिक(पुरूष/महिला), बॉक्सिंग (पुरूष/महिला), तीरंदाजी (पुरूष/महिला), तलवारबाजी (पुरूष/महिला), तैराकी (पुरूष/महिला), सायक्लिंग (पुरूष/महिला), वाटर स्‍पोर्टस (क्‍याकिंग/केनोइंग/रोईंग) (पुरूष/महिला), एथलेटिक्‍स, क्रिकेट खेल प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिता के सभी इवेंटस के संघर्षपूर्ण मुकाबलों में विजेता उपविजेता निर्धारित हुये। प्रतिभागियों को मुख्‍य अतिथि श्री चंचल शेखर, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक (विसबल), श्री योगेश चौधरी, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक (प्रबंध), श्री राकेश गुप्‍ता, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक, संचालक खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग, श्री इरशाद वली, पुलिस महानिरीक्षक (विसबल) मुख्‍यालय, श्री युसूफ कुरैशी, उप पुलिस महानिरीक्षक (विसबल) मध्‍य क्षेत्र एवं श्री हितेश चौधरी, सेनानी, 7वीं वाहिनी विसबल भोपाल द्वारा पदक से अलंकृत किया गया।

लाल परेड, भोपाल में आर्म्‍स रेसलिंग फायनल महिला वर्ग 80 किग्रा में मआर. 235 सुमन सिंह , 23वीं बटा भोपाल द्वारा स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया तथा पुरूष वर्ग में 65 किग्रा, 70 किग्रा, 75 किग्रा, 80 किग्रा, 90 किग्रा एवं 100 किग्रा में आर. 210 इमरान अली, 36वीं बटा बलाघाट, आर. 524 उमेश कुमार, 10 वीं बटा सागर, आर. 32 यश चौरसिया, 36 वीं बटा बलाघाट, आर. 678 अमित मौर्य, 36 वीं बटा बलाघाट, प्रआर. 87 विनोद कुमार, 7वीं बटा भोपाल एवं सउनि पवन सिंह परिहार 23 वीं बटा भोपाल, बैडमिंटन में प्रआर. 629 विकास थापा 6वीं बटा जबलपुर, खो-खो में 23 वीं बटा. भोपाल द्वारा स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया गय।

टीटी नगर स्‍टेडियम भोपाल में जेबलिन थ्रो महिला वर्ग में म.आर. 754 गीता कुशवाहा, 23वीं वाहिनी भोपाल एवं पुरूष वर्ग में आर. 02 प्रवीण कुमार, 8वीं बटा छिंदवाडा, एथेलेटिक्‍स इवेंट 5000 मीटर दौड में आर. 91 विश्‍वनाथ उद्दे, 6वीं बटा जबलपुर, 110 मीटर दौड हर्डल्‍स में आर. 179 अमर यादव, 23 वीं बटा भोपाल, ट्रिपल जंप में आर. आकाश सूर्यवंशी 6वीं बटा जबलपुर, डिस्‍कस थ्रो में आर 03 प्रदीप थापा 23 बटा भोपाल, 800 मीटर दौड में आर. 1035 जालम सिंह 23वीं बटा भोपाल, 4×400 मीटर दौड में आर. 179 अमर यादव, आर. 1035 जालम सिंह, आर 1094 आशाराम अहिरवार, एवं आर. 190 राहुल रावत 23वीं बटा भोपाल, फुटबॉल में 7वीं बटा. भोपाल द्वारा स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया गया।विसबल दक्षिणी जोन क्रीड़ा प्रतियोगिता- 2025 का समापन मुख्‍य अतिथि श्री चंचल शेखर अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक (विसबल) द्वारा दिनांक 19.06.25 को समय 17:50 बजे टीटी नगर स्‍टेडियम भोपाल में किया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!