दुनियादेशभोपालमध्य प्रदेशविदेश

ईरान और इजरायल की जंग में कूदा अमेरिका, तीन न्यूक्लियर साइट्स पर किया हमला

भोपाल/ विदेश ब्यूरो: 22 जून 2025

आखिरकार वो हो ही गया जिसकी आशंका पिछले कुछ समय से गहरी हो रही थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमला करने के फैसले पर आखिरी मुहर लगा दी और अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला बोल दिया। अमेरिका ने ईरान के तीन बड़े परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फान पर हवाई हमला किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे एक सफल हमला बताया है।

इस हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा- हमने ईरान में तीन परमाणु साइट्स फोर्डो, नतांज़ और एस्फाहान पर सफल हमला किया है। हमले के बाद सभी विमान अब ईरान के एयर स्पेस से बाहर निकल चुके हैं। फोर्डो के परमाणु ठिकाने पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया है। सभी विमान सुरक्षित लौट रहे हैं। हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई। दुनिया में कोई और सेना नहीं है जो ऐसा कर सकती थी। अब शांति का समय है! इस मुद्दे पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद।

Oplus_16908288

ट्रंप ने कहा कि हमने सबसे कठिन टारगेट का चुना था और कल रात उसमें सफलता पाई है। अभी कई और टारगेट हैं। ईरान के परमाणु ठिकाने दुनिया के लिए खतरा बन रहे थे।

ईरान के अलग-अलग ठिकानों पर अमेरिका के हमले को लेकर हूती विद्रोहियों ने भी प्रतिक्रिया दी है. हूती विद्रोहियों ने कहा है कि अमेरिका के इस हमले के परिणाम बेहद गंभीर होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!