एम्स भोपाल की टीम ने सांची में लगाया स्वास्थ्य शिविर

भोपाल: 30 जून 2025
नवाचार, जनसेवा एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के संकल्प के साथ एम्स भोपाल निरंतर अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। इसी क्रम में, संस्थान के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के सक्षम मार्गदर्शन में आज सांची सिविल अस्पताल (जिला विदिशा) में एक दिवसीय आउटरीच मेडिकल कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में 30 से अधिक मरीजों की जाँच एवं उपचार किया गया। शिविर में प्रमुख रूप से एएनसी (गर्भवती महिलाओं की जांच), सिरदर्द, कमर दर्द (LBA), ऑस्टियोआर्थराइटिस (OA), बुखार, तीव्र श्वसन संक्रमण (ARI) जैसी बीमारियों की पहचान की गई, और मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। गंभीर रोगियों को आवश्यकतानुसार एम्स भोपाल में आगे के इलाज हेतु रेफर किया गया। एम्स भोपाल की चिकित्सकीय टीम में डॉ. आशीष कुमार दीक्षित (होम्योपैथी, आयुष), डॉ. अदिति (सीएफएम), डॉ. सौम्या (सर्जरी), डॉ. अविनाश (सीएफएम) एवं डॉ. स्वेतांशु (इंटर्न) शामिल रहे। सभी चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाते हुए मरीजों की सेवा में योगदान दिया। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “एम्स भोपाल की यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुँचाने का माध्यम है, बल्कि यह संस्थान की उस सामाजिक प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है, जिसके तहत हम ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों तक गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सुविधा पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। भविष्य में भी ऐसे और अधिक शिविरों के आयोजन के लिए एम्स भोपाल सदैव तत्पर रहेगा।” स्थानीय नागरिकों और अस्पताल प्रशासन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविरों की निरंतर आवश्यकता पर बल दिया।