“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम के साथ एम्स भोपाल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 का आयोजन

भोपाल: 20 जून 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में संस्थान आगामी 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दिनांक शनिवार, 21 जून 2025 को प्रातः 6:30 बजे, गांधी गैलरी, आईपीडी भवन में आयोजित करेगा। इसका आयोजन एम्स भोपाल के आयुष विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम है – “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”, जो व्यक्तिगत स्वास्थ्य, धरती के पर्यावरण और सामाजिक समरसता के बीच गहरे संबंध को रेखांकित करती है। इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। श्री निखिल गजराज (संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। डॉ. सुनील मलिक (माननीय अध्यक्ष, एम्स भोपाल) इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रो. (डॉ.) अजय सिंह (कार्यपालक निदेशक, एम्स भोपाल) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में प्रो. (डॉ.) रजनीश जोशी, डीन (शैक्षणिक); श्री मयंक कपूर, प्रभारी उप निदेशक (प्रशासन) और प्रो. (डॉ.) शशांक पुरवार (चिकित्सा अधीक्षक) उपस्थित रहेंगे। कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि आंतरिक संतुलन, भावनात्मक स्थिरता और सतत जीवन शैली का मार्ग है। ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ की थीम हमें याद दिलाती है कि व्यक्ति का स्वास्थ्य और पृथ्वी का स्वास्थ्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। एम्स भोपाल में हम योग एवं जीवनशैली आधारित स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” एम्स भोपाल जनसामान्य, छात्रों, कर्मचारियों और संकाय सदस्यों को इस स्वास्थ्य, एकता और आंतरिक शांति के उत्सव में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित करता है।