एम्स भोपाल के डॉ. जय कुमार चौरसिया को फ्लोरेंस में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ ई-पोस्टर वक्ता का सम्मान

भोपाल : 04 जून 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह संकाय सदस्यों और छात्रों के बीच अकादमिक उत्कृष्टता और ज्ञान-साझाकरण की संस्कृति को सदैव बढ़ावा देते रहते हैं। प्रो. सिंह से प्रेरित होकर संकाय सदस्य विभन्न शोध कार्यों में असाधारण प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में, पैथोलॉजी एवं लैब मेडिसिन विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. जय कुमार चौरसिया को इटली के फ्लोरेंस शहर में आयोजित इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ साइटोलॉजी में “सर्वश्रेष्ठ ई-पोस्टर वक्ता” के रूप में सम्मानित किया गया। डॉ. चौरसिया ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के माध्यम से स्तन साइटोपैथोलॉजी में प्रारंभिक निदान की भूमिका पर आधारित अपने शोध “फ्रैक्टल विश्लेषण: स्तन साइटोपैथोलॉजी में नैदानिक भूमिका” को प्रस्तुत किया। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्वभर से 250 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। यह सत्र फ्रांस के प्रसिद्ध प्रोफेसर फिलिप विएल द्वारा अध्यक्षता किया गया, तथा डॉ. चौरसिया के शोध कार्य की विशेष सराहना अमेरिका के प्रोफेसर ज़ुबैर बलोच और लंदन (यूके) के डॉ. आशीष चंद्रा जैसे साइटोपैथोलॉजी के वैश्विक विशेषज्ञों द्वारा की गई। यह शोध स्तन कैंसर के प्रारंभिक निदान में AI आधारित तकनीक को प्रभावी रूप से उपयोग में लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस शोध में सह-लेखक के रूप में एम्स भोपाल के पैथोलॉजी एवं लैब मेडिसिन विभाग की प्रो. एवं विभागाध्यक्ष डॉ. वैशाली वाल्के, प्रो. दीप्ति जोशी, डॉ. शक्ति, डॉ. ई. जयशंकर एवं मैनिट भोपाल की डॉ. विजयश्री चौरसिया ने योगदान दिया। उन्होंने डॉ. चौरसिया को इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “डॉ. चौरसिया और उनकी शोध टीम की यह उपलब्धि एम्स भोपाल की शोध क्षेत्र में उत्कृष्टता और अंतरराष्ट्रीय मंच पर सशक्त उपस्थिति को दर्शाती है। यह संस्थान में हो रहे उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान और विभिन्न विभागों के बीच सहयोग का प्रतीक है।”