एम्स भोपाल में छात्रों द्वारा “हाउस ऑफ क्लब्स” की शुरुआत – तनावमुक्ति, रचनात्मकता एवं सामुदायिक जुड़ाव की दिशा में अनूठा कदम

भोपाल: 23 मई 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में संस्थान के छात्रों द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए “हाउस ऑफ क्लब्स” की शुरुआत की गई है — यह एक छात्र-प्रेरित, जीवंत मंच है जिसका उद्देश्य रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना, समुदाय में एकजुटता लाना और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाना है। इस पहल को संस्थान के प्रशासन द्वारा पूर्ण समर्थन प्राप्त है। यह अभिनव प्रयास प्रो. (डॉ.) अजय सिंह, कार्यकारी निदेशक, एम्स भोपाल के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन के अंतर्गत संभव हो पाया है। संस्थान द्वारा जिम क्षेत्र के समीप स्थित स्टूडेंट काउंसिल कक्ष को विशेष रूप से छात्रों के लिए समर्पित किया गया है, जो अब इस पहल का केंद्र बन चुका है। “हाउस ऑफ क्लब्स” में वर्तमान में डांस क्लब, म्यूज़िक क्लब, ड्रामा एवं मूवी क्लब, बुक एवं मैगज़ीन क्लब, तथा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी क्लब जैसे क्लब्स शामिल हैं। इन क्लबों का उद्देश्य छात्रों को अकादमिक जीवन से परे अपने रुचियों का विकास करने का अवसर प्रदान करना तथा मेडिकल शिक्षा की कठिनाइयों के बीच तनाव से राहत देना है।
इस पहल की शुरुआत एक ऊर्जावान और उत्साहपूर्ण म्यूज़िक जैमिंग सेशन के साथ हुई, जिसमें छात्रों ने उमंग एवं उत्साह के साथ भाग लिया। यह आयोजन आने वाली रचनात्मक और जीवंत गतिविधियों की शुरुआत का प्रतीक बना। इस अवसर पर छात्र परिषद के सदस्यों ने प्रशासन, विशेष रूप से प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने छात्र-केन्द्रित गतिविधियों के लिए एक समर्पित मंच की आवश्यकता को पहचाना और छात्रों के समग्र विकास हेतु यह सशक्त कदम उठाया। प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इस अवसर पर कहा: “एम्स भोपाल में हमारा मानना है कि एक स्वस्थ मस्तिष्क, शैक्षणिक उत्कृष्टता जितना ही महत्वपूर्ण है। ‘हाउस ऑफ क्लब्स’ छात्रों के लिए एक ऐसा मंच है जहाँ वे खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं, आपसी सहयोग बढ़ा सकते हैं और कक्षा से परे भी विकास कर सकते हैं। मैं हमारे छात्रों को इस पहल के लिए बधाई देता हूँ और आश्वस्त करता हूँ कि संस्थान उनका हरसंभव सहयोग करता रहेगा।”