देशमध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

कोविड-19 वेरिएंट अलर्ट के बीच एम्स भोपाल ने बढ़ाई तैयारियां

भोपाल: 26 मई 2025

कोविड-19 वेरिएंट अलर्ट के संबंध में एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “नए वेरिएंट्स को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। एम्स भोपाल ऐसे किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम समय पर जांच, उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं और पारदर्शी व जिम्मेदार संचार के माध्यम से जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक तक सही जानकारी पहुँचे और भय के बजाय सतर्कता को प्राथमिकता दी जाए।” इसी क्रम में, संस्थान द्वारा त्वरित निदान एवं उपचार हेतु आवश्यक स्वास्थ्य ढांचे को सक्रिय रूप से मजबूत किया गया है। एम्स भोपाल में आरटी-पीसीआर जांच की सुविधा पूर्ण रूप से संचालित है, जिससे कोविड संक्रमण की शीघ्र एवं सटीक पहचान संभव हो पा रही है। इसके अतिरिक्त, एक समर्पित कोविड जनरल वार्ड को आइसोलेशन बेड्स सहित सक्रिय कर दिया गया है, वहीं वेंटिलेटर से युक्त एक विशेष आईसीयू भी तैयार रखा गया है, जो मध्यम से गंभीर मामलों के उपचार के लिए पूर्णतः सुसज्जित है। इसी के साथ, किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने हेतु एक विशेष टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है। अतः आमजन से अनुरोध है कि वे कोविड-उपयुक्त व्यवहार को अपनाना जारी रखें, जिसमें मास्क का सही उपयोग, नियमित रूप से हाथों की स्वच्छता बनाए रखना तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचाव शामिल है। साथ ही, यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण अनुभव हों या वह किसी कोविड-पॉज़िटिव व्यक्ति के संपर्क में आया हो, तो वह बिना विलंब के अपनी जांच अवश्य कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!